बिलासपुर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ निगम की बड़ी कार्रवाई,पांच स्थानों पर बाउंड्रीवाल,फेंसिंग को तोड़ा गया

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

बिलासपुर
अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ निगम की बड़ी कार्रवाई,पांच स्थानों पर बाउंड्रीवाल,फेंसिंग को तोड़ा गया

अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ निगम की बड़ी कार्रवाई,पांच स्थानों पर बाउंड्रीवाल,फेंसिंग को तोड़ा गया
निगम कराएगी एफआईआर
कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई,अभियान आगे भी जारी रहेगा
बिलासपुर- शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ आज नगर निगम बिलासपुर ने बड़ी कार्रवाई की है। निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर शहर के मंगला,शांति नगर और सकरी क्षेत्रों के पांच अवैध प्लाट पर निगम की टीम ने जाकर कार्रवाई की है। कार्रवाई के तहत प्लाट में बनें रोड,बाउंड्रीवाल और फेंसिंग को तोड़ दिया गया है तथा बिजली के खंभों समेत अन्य सामानों को जब्त कर लिया गया है। अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ़ निगम द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस में अपराध दर्ज कराई जा रही है।

नगर पालिक निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई के लिए टीम तैयार कर अभियान छेड़ने के निर्देश दिए है। जिसके तहत निगम के भवन शाखा और जोन द्वारा आज मंगला क्षेत्र में गोपाल कश्यप,शांति नगर में राघव बिल्डर,सकरी जोन में विवेक अग्रवाल और अमित अग्रवाल(श्री राम इंफ्रा), रामखिलावन कोरी और संजीत वाधवा द्वारा किए जा रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई की गई है। अवैध प्लाटिंग करने वाले इन लोगों के खिलाफ़ कमिश्नर श्री पाण्डेय के निर्देश में भवन शाखा द्वारा एफआईआर कराया जा रहा है। ज्ञात है की शहर में हो रहे अवैध प्लाटिंग से शहर की सूरत बिगड़ रही है.बिना किसी योजना और नियम के तैयार ये अवैध प्लाट भविष्य में परेशानी पैदा करते है। इन सबको देखते हुए पिछले समीक्षा में ही कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। निगम द्वारा आगे की कार्रवाई लिंगियाडीह,दुमूहानी,मोपका चिल्हाटी सिरगिट्टी तिफरा,देवरीखुर्द,सकरी में की जाएगी। आज कार्रवाई में भवन शाखा के सहायक अभियंता श्री सुरेश शर्मा,जोन कमिश्नर श्री प्रवेश कश्यप,संदीप श्रीवास्तव,शशि वारे,वैभव अग्रवाल समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
अभियान आगे भी जारी रहेगा-कमिश्नर
कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कहा की अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ़ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। आज पांच अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई की गई है,शहर के बाकी हिस्सों में अवैध प्लाटिंग करने वाले 94 लोगों की सूची तैयार है। इसे अभियान के रूप में चलाया जाएगा।

Share this Article