बिलासपुर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी का आयोजन रिवर व्यू रोड पर कल 17 दिसंबर से किया जा रहा है। प्रदर्शनी चार दिनों तक चलेगी।

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

राज्य की विकास योजनाओं पर आज से रिवर व्यू में प्रदर्शनी
बिलासपुर, 16 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष के सफल कार्यकाल पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी का आयोजन रिवर व्यू रोड पर कल 17 दिसंबर से किया जा रहा है। प्रदर्शनी चार दिनों तक चलेगी।कल शाम 4 बजे इस प्रदर्शनी का उद्घाटन संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक रश्मि सिंह और महापौर रामशरण यादव करेंगे।
जिला प्रशासन और संभागीय जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस फोटो प्रदर्शनी में राज्य सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को फोटो के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा। प्रदर्शनी में बिजली बिल हाफ योजना, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ योजना, गोधन न्याय योजना, 2500 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, गौठान, उद्यानिकी सहित विभिन्न योजनाओं पर आधारित आकर्षक फोटो को प्रदर्शित होगी। प्रदर्शनी में शासकीय योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट और लघु पुस्तिकाओं का भी वितरण किया जाएगा।

Share this Article