बाघ ने दो भैंसों का शिकार किया, इलाके में दहशत

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोरिया । जिले में बाघ के हमले से दो भैंस की मौत हो गई है। वहीं एक भैंस घायल हुआ है। सूचना के बाद रेगुलर फॉरेस्ट और नेशनल पार्क की टीम जांच में जुटी है। वहीं बाघ के मूवमेंट के बाद से गांव के लोगों में दहशत का महौल है। दरअसल यह मामला कोरिया वनमंडल के देवगढ़ परिक्षेत्र का है।

जहां के पोड़ी गांव में बाघ के हमले में दो भैंस की मौत हो गई और एक घायल है। वहीं एक घायल भैंस का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक एक भैंस को मारकर मांस भी खाया है। हमले वाले जगह पर बाघ के पंजों के निशान मिले है। फिलहाल घटना के बाद नेशनल पार्क और कोरिया वनमंडल के स्टाफ एलर्ट मोड़ पर है।

वन विभाग घटनास्थल के आसपास बाघ के मूवमेंट की जानकारी जुटा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सोनहत क्षेत्र से करीब 5-6 किलोमीटर दूर घुनघुट्टा जलाशय के पास घने जंगल के बीच में बाघ ने भैंस को अपना शिकार बनाया है। जिससे ग्रामीण जंगल की ओर जाने से कतरा रहे है। वहीं बाघ के इस हमले के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

 

Share This Article