बिलासपुर, 03 सितंबर 2024 – हरियाली सेवा फाउंडेशन ने आज बिलासपुर के टेकर नगपुरा शिव मंदिर के समीप एक महत्वपूर्ण पर्यावरणीय पहल की। संगठन के सभी सदस्यों ने एकत्रित होकर 101 वृक्षों का रोपण किया और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान, संगठन के विस्तार और भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाते हुए कहा कि वृक्षारोपण से न केवल हरियाली बढ़ेगी, बल्कि यह स्वच्छ वायु और स्वस्थ जीवनशैली को भी बढ़ावा देगा।
संगठन के एक प्रवक्ता ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि हम पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति अपने स्तर पर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे।”
आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष निलेश मसीह गणेश सोनवानी, संजय डायमंड, मुकुंद मडेकर, जयशंकर राठौर, अलवीरा डामोर, पूर्णिमा पल्ले, अपर्णा मसीह, सुमित्रा कोरी, अर्जुन राठौर, अंकित जोश, गौरी गुप्ता, शंकर यादव, किरण मोइत्रा, लक्ष्मण चांदनी, नम्रता शर्मा, सीमा वर्मा, विकास वर्मा, रामानंद तिवारी, गिरजा शंकर गुप्ता, सुरेश देवांगन, गिरीश शुक्ला, मनीष बबला श्रीवास, आर. के. तवाडकर, अमन मसीह, दुबे जी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। इन सभी ने इस महत्वपूर्ण पहल में सक्रिय भागीदारी निभाई और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्थानीय समुदाय और संगठन के सदस्यों ने अपना भरपूर समर्थन दिया। हरियाली सेवा फाउंडेशन आने वाले समय में भी इस तरह की पहल करते रहने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे हमारे समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और स्वच्छ पर्यावरण का निर्माण हो सके।
हरियाली सेवा फाउंडेशन
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786