Supreme Court on Telangana CM: कांग्रेस शासित तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कुछ ऐसा कहा जो सुप्रीम कोर्ट के जजों को नागवार गुजरी. पिछले दिनों जब कविता को जमानत मिली तो उन्होंने इसमें साजिश की तरफ इशारा कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्या हम पार्टियों से सलाह लेकर आदेश पारित करते हैं.
‘राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में सीएम को अदालत को क्यों घसीटना चाहिए? क्या हम राजनीतिक दलों से सलाह-मशविरा करके आदेश पारित करते हैं? हमें राजनीतिक नेताओं या किसी अन्य द्वारा हमारे फैसलों की आलोचना करने से कोई परेशानी नहीं होती. हम अपने विवेक और शपथ के अनुसार अपना कर्तव्य निभाते हैं. क्या एक मुख्यमंत्री को ऐसा बयान देना चाहिए?… यह कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई.
जी हां, कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मामलों में बीआरएस नेता के. कविता को दी गई जमानत पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री की टिप्पणियों से सुप्रीम कोर्ट नाराज दिखा. रेड्डी ने कविता की जमानत के लिए भाजपा और बीआरएस के बीच कथित सौदेबाजी की ओर इशारा किया था. उनके इस बयान पर नाराज़गी जताते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि ऐसे बयानों से लोगों के मन में आशंकाएं पैदा हो सकती हैं.
क्या हम राजनीतिक पार्टियों से पूछकर आदेश देते हैं… Supreme Court ने मुख्यमंत्री को लगाई फटकार, जानें पूरा मामला

Editor In Chief