छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच कोरबा में सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल तक पहुंचाया।
पाली थाना अंतर्गत एनएच मुख्य मार्ग पाली फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया। बाइक सवार खून से लथपथ सड़क पर पड़ा हुआ था।
इस दौरान छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का काफिला सड़क से गुजर रहा था। स्वास्थ्य मंत्री ने घायल युवक की स्थिति को देख काफिला रुकवाया और 112 को सूचना दी। उन्होंने स्वयं अस्पताल जाकर घायल युवक को वहां पहुंचाया। इलाज के बावजूद युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान राम अवतार जगत पोलमी के रूप में की गई है, जो पाली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में लिपिक के पद पर काम करता था। बुधवार को किसान ड्यूटी समाप्त करने के बाद वह अपनी बेटी को लेने जा रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी।
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मृतक को अस्पताल पहुंचाने के बाद भी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार को टोल नाका के पास पकड़ लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के परिवार को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए और उनका रो-रो के बुरा हाल हो गया है। मृतक के परिवार में एक बेटी और एक बेटा है। बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Editor In Chief