छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) ने अपने ही साथी और पश्चिम बस्तर डिविजन के इंचार्ज कुरसम मनीष उर्फ राजू की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने मनीष पर पुलिस के इंटेलिजेंस अधिकारियों को संगठन की गोपनीय जानकारी देने का आरोप लगाया था।
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर से बड़ी खबर आ रही है। यहां नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए अपने ही साथी की हत्या कर दी। पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) ने अपने पश्चिम बस्तर डिविजन के इंचार्ज, कुरसम मनीष उर्फ़ राजू, की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
PLGA ने आरोप लगाया कि मनीष पुलिस के इंटेलिजेंस अधिकारियों को संगठन की गोपनीय जानकारी दे रहा था। इसी आरोप के तहत, 13 अगस्त को नक्सली कमांडर मनीष की हत्या कर दी गई।
इस घटना की पुष्टि नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव, गंगा द्वारा जारी एक प्रेस नोट के माध्यम से की गई।
जानकारी अनुसार नक्सली कमांडर मनीष कुरसम बासागुड़ा क्षेत्र के एरिया में सक्रिय रहा है। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में साथी को मौत के घाट उतारा है। मनीष कुरसम उर्फ राजू के बारे में बताया गया है कि वह गंगालूर थाना अंतर्गत ग्राम सावनार का निवासी है।