स्वतंत्रता दिवस 2024 (Independence Day) के अवसर पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा (HG & CD) और सुधार सेवाओं के कुल 1037 कार्मियों को वीरता और सेवा पदक के लिए चुना गया है. गृह मंत्रालय ने बुधवार (14 अगस्त 2024) को स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक/उत्कृष्ट सेवा के लिए पदक प्राप्त करने वालों की सूची जारी की है. इन सभी को 15 अगस्त के मौके पर अवॉर्ड दिया जाएगा.
हर साल में दो बार मिलता है यह सम्मान
बता दें कि गैलेंट्री अवॉर्ड्स साल में दो बार दिए जाते हैं. हर बार अलग-अलग कर्मियों को इस मेडल के लिए चुना जाता है. सबसे पहले 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर और दूसरी बार 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर यह मेडल दिया जाता है. इनमें से कुछ पुरस्कार केवल सैनिकों को दिए जाते हैं, जबकि कुछ पुरस्कार पुलिस, जेलकर्मी और आम नागरिकों को मिलते हैं.
Editor In Chief