सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद, तीन घायल

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

श्रीनगर : Encounter in Anantnag : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोपहर बाद हुई इस मुठभेड़ में दो जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है। वहीं मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घने जंगल के अंदर आतंकियों की तलाश के साथ ऑपरेशन जारी है।

दो जवान शहीद, तीन घायल

Encounter in Anantnag : जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर खबर आई कि दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था। सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के कोकरनाग इलाके के अहलान गडोले में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं और तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Share This Article