भयानक हादसे में घटना स्थल पर ही माँ बेटी की मौत से मचा हड़कंप!
09-दिसम्बर,2020
बिलासपुर-[सवितर्क न्यूज़] सड़क हादसे में मां बेटी की दर्दनाक मौत वहीं इस घटना में पुत्र गंभीर है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मस्तुरी थाना क्षेत्र के एरमसाही की है।
जानकारी के मुताबिक सीपत नरगोडा निवासी सविता श्रीवास (40) अपनी पुत्री लक्षिका (10) और पुत्र प्रांशु श्रीवास के साथ दो पहिया वाहन में कहीं जा रहे थे। इस दौरान जयरामनगर से लेकर आगे मुड़पार कौड़िया मोड तक रोड बनाने का कार्य चल रहा है, जिसमें लगे एक भारी वाहन ने बाइक सवारो को अपनी चपेट मे ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि भारी वाहन की चपेट में आये दो पहिया सवार सविता और उनकी पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं इस हादसे में मृतिका का पुत्र गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची मस्तुरी पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Editor In Chief