बीते दिनों जंगल मे मृत पाया गया था भालू
09-दिसंबर,2020
कोरिया-{सवितर्क न्यूज़}
बीते मंगलवार को मृत मिले भालू का पोस्टमार्टम पूरा हुआ। इसमें 3 चिकित्सक शामिल हुए। जिसमे सोनहत के पशु चिकित्सक डॉ चंदेले, गुरु घासीदास पार्क के पदस्थ पशु चिकित्सक डॉ कंवर और अम्बिकापुर तमोर पिंगला अभयारण्य से आये पशु चिकित्सक डॉ रात्रे के साथ वीडियो कलिंग से रायपुर के डॉ राकेश वर्मा की निगरानी में पोस्टमार्टम हुआ। विसरा का सेंपल इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट बरेली, भेजा जा रहा है।
भालू के शव का अंतिम संस्कार किया गया । कोरिया वन मंडल के डीएफओ इमोतेंशु आओ, एसडीओ जेनी कुजूर, रेंजर देवगढ़ के साथ पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाने वाले ग्रामीण बाबूलाल और वन अमला आनंदपुर नर्सरी में सुबह से मौके पर मौजूद रहा ।
Editor In Chief