भीषण सड़क दुर्घटना में 2 लोगो की दर्दनाक मौत एक अन्य गम्भीर!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर हादसे के बाद हुआ फरार!

09-दिसंबर,2020

रायपुर-धरसींवा-{सवितर्क न्यूज़}
धरसीवां-सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के सांकरा ब्रिज के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वही ठोकर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया है, मौजूद लोगों ने 112 को सूचना, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, घायल को हॉस्पिटल भेजने के साथ ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना सांकरा अंडर ब्रिज के पास सुबह 8:00 बजे के करीब हुई जहाँ आरती दास नामक युवक बाइक में उरला से सवार होकर अपने भाइयों के साथ सिलतरा क्षेत्र के फैक्ट्री में काम के लिए निकले थे सांकरा अंडर ब्रिज के पास अचानक अज्ञात वाहन ने बाइक क्रमांक सीजी 04 सीएच 8445 को ठोकर मार दी, जिसमें दो लोगों की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई, वही एक युवक घायल हो गया, घायल युवक का नाम आरती दास पिता सुंदर दास 20 वर्ष, वही मृतक का नाम भगवानदास पिता सुंदर दास 35 वर्ष करगी रोड कोटा निवासी वही दूसरे मृतक का नाम मोहनदास पिता डोमारी दास 32 वर्ष रतनपुर क्षेत्र के मझगवा गांव के निवासी थे।

Share this Article