कोरोना की रिपोर्ट
आई थी पॉजिट, सीएम भूपेश ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
14-सितंबर,2020
(सवितर्क न्यूज़)-अविभाजित मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग मंत्री रहे चनेश राम राठिया का सोमवार की सुबह निधन हो गया। चनेश राम राठिया पिछले तीन- चार दिनों से अस्वस्थ थे, गुरुवार को उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिंदल हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। प्रारंभिक जांच में चनेश राम राठिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उनका फोर्टिज हास्पिटल में ही इलाज चल रहा था।
चनेश राम राठिया मध्य प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री थे, छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अजीत जोगी के नेतृत्व में बनने वाली प्रथम सरकार में वह धर्मस्व मंत्री भी थे, वे कुल 6 बार अपने निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके श्रद्धांजलि अर्पित की है
स्वर्गीय पूर्व मंत्री राठिया ने 1977 आपातकाल के दौरान कांग्रेस की टिकट में चुनावी रण मे उन्होंने जीत हासिल की थी, हालांकि 1975 में अविभाजित मध्यप्रदेश में खरसिया धरमजयगढ़ का विभाजन नहीं हुआ तब उन्होंने अपना पहला चुनाव बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़े, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वे 2003 तक बने रहे, उनके इस सफरनामे को सत्ता परिवर्तन के दौरान पूर्व संसदीय सचिव ओम प्रकाश राठिया से चुनावी मात खा गए, इसके बाद 2008 में भी यही रहा, लेकिन उनकी विरासत को उनके पुत्र ने बरकरार रखा और ओम प्रकाश राठिया को पूर्व मंत्री चनेश राम राठिया के पुत्र लालजीत राठिया ने हराया, वर्तमान में धरमजयगढ़ विधानसभा में लालजीत राठिया विधायक हैं।
Editor In Chief