14-सितंबर,2020
सीपत-[सवितर्क न्यूज़] चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे एटीएम मशीन ही चुरा ले गए मामला। सीपत थाना क्षेत्र के नवाडीह चौक के पास का है। जहां निजी कंपनी इंडिया वन का एटीएम मौजूद था। रविवार की देर रात एटीएम में घुसे चोरों ने एटीएम को तोड़फोड़ कर एटीएम में मौजूद रकम निकाल ली और एटीएम का एक बड़ा हिस्सा अपने साथ ले गए। ग्रामीण क्षेत्रों में कई निजी कंपनियों के प्राइवेट एटीएम लगे हुए हैं। ऐसे ही एक एटीएम में लूट की वारदात के बाद बिलासपुर पुलिस एसपी प्रशांत अग्रवाल अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए और एटीएम तोड़कर कैश निकालने वाले चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
फिलहाल एटीएम में कितना कैश था और चोर कितना रकम ले जाने में कामयाब हुये है इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। आस-पास मौजूद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से चोरों का पता करने की कोशिश की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है की चोर साढ़े 4 से 5 लाख रुपये तक ले जाने में कामयाब हुए हैं। वहीं जांच के दौरान चुराए गए एटीएम के पास ही बलदेवा तालाब में मिलने की भी खबर आ रही है।
Editor In Chief