क्षेत्र के विभिन्न कार्यकमों में हुए शामिल
बिलासपुर । मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी आज अपने क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए । एक और जहां उन्होने हाईस्कूल निर्माण के लिए भूमिपूजन किया वही दूसरी और उन्होने विधायक निधि से स्कूली बच्चों को उच्च व बेहतर शिक्षा प्राप्त हो इस लिए देवरीखुर्द हाई स्कूल देवरीखुर्द , देवरीखुर्द मिडिल स्कूल मिडिल स्कूल दोमुहानी में कप्यूटर का वितरण किया ।
इसके साथ ही दोनों वार्डो की विभिन्न महिला स्व.सहायता समितियों को सिलाई मशीन का भी वितरण किया। डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी द्वारा मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुरकुंडा में 70 लाख की लागत से हाईस्कूल निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर डॉ. बांधी ने कहा कि इस स्कूल के निर्माण हो जाने से आसपास के गांवों के बच्चों को हाईस्कूल शिक्षा के लिए ल बी दूरी तय नही करनी पड़ेगी । इसके साथ ल बी दूरी के कारण जो छात्राएं स्कूल जाने से वंचित हो जाती थी। वे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेगी ।
इसके पश्चात उन्होने देवरीखुर्द में वार्ड क्रमांक 42-43 के विभिन्न महिला स्व.सहायता समूहो को सिलाई मशीन का वितरण किया । इससे जहां महिलाएं सिलाई कढ़ाई में निपुण होगी वही उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा इसी तारतम्य में डॉ. बांधी ने देवरीखुर्द स्थित शासकीय हाई स्कूल में विधायक निधि से स्कूली बच्चों की शिक्षा के लिए कप्यूटर का वितरण किया । इसी दौरान वहां के ग्रामीणों ने विधायक कहा कि रात के समय स्कूल परिसर में अंधेरा छाया रहता है । जिसके कारण किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है मांग पर विधायक ने स्कूल परिसर में स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए कहा । इस दौरान डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी सहित अवसर पर देवरीखुर्द भाजपा की रीढ़ कहे जाने वाले विधायक प्रतिनिधि बीपी सिंह, अभय नारायण राय प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस,परदेसी राज,पार्षद, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य युगल किशोर झा, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कुमार कश्यप,मंडल मंत्री पुष्पा सिंह,सुमनलता श्रीवास, राजू बैरागी , रीता सिंह सुमित्रा शर्मा संतोषी भोई शम्भुदास मनिकपुरी,प्रमोद सागर सुनील भोई ,ननकी वर्मा , शिव डहरिया,दरसू सिंह , डी एन शुक्ला,राजेश राज, अवधेश प्रसाद, राजेश पटेल,नरेन्द्र मौर्य , माधव सिंह, रितेश नायक,अभिषेक सोनकर,जगदीश शर्मा,शुभम सोनकर राजकुमार वैष्णव भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Editor In Chief