बिलासपुर/ किसान संगठन विगत 12 दिनों से मोदी सरकार द्वारा पारित काले कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर राजधानी दिल्ली की सीमा पर डंटे हुए है। देश के किसान एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य, कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग यानी ठेके पर खेती, जमाखोरी-कालाबाजारी या कॉरपोरेट घरानों के कृषि में प्रवेश और उपज के व्यापार हेतु केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि संबंधी तीनों कानूनों एवं विद्युत कानून 2020 को निरस्त करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमा पर आर-पार की लड़ाई के ध्येय से आंदोलन है।
देश के भूमिपुत्र, अन्न दाताओं के देशव्यापी भारत बंद के समर्थन में अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा बिलासपुर स्थित नेहरू चौक में 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से केंद्र सरकार द्वारा पारित कॉरपोरेट हितेषी और किसान विरोधी काले कानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन आयोजित किया
गया है जिसमें आप सभी जागरूक नागरिकगण से शामिल होने की अपील है।
किसान संगठनों के भारत बंद के समर्थन में नेहरू चौक पर विरोध प्रदर्शन आयोजित है जिसमें आप सादर आमंत्रित है ।
निवेदक- रमेश कौशिक, विक्रांत शर्मा, पवन शर्मा, धीरज शर्मा, पावेल, ज़ीशान खोखर, फ़ैज़, काशीराम ठाकुर, एच्.डी. पाइक, उदयराम टंडन, रामनाथ साहू ।
बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे
Editor In Chief