बिलासपुरकिसान आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा, आज भारत बन्द को समर्थन में प्रदर्शन होगा
भारत बन्द को सफल बनाने किसान आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा, आज भारत बन्द को समर्थन में प्रदर्शन होगा
भारत बन्द को सफल बनाने किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारियों ने शहर में प्रचार प्रसार कर व्यापारियों से समर्थन मांगा।
धरना प्रदर्शन में किसान मजदूर महासंघ के संयोजक श्याम मूरत कौशिक सहित, अंबिका कौशिक, अजय राय, भोला साहू, राजेन्द्र कौशिक, जय केशरी, शालिक यादव, मिर्जा हाफिज बेग, हेमलता साहू, संध्या राव, रामकृष्ण भार्गव, खगेन्द्र दुबे, अनिल पांडेय, मन्नू लाल सूर्यवंशी, मनोज केशर , लव साहू, संजय प्रकाश साव, शोभना ध्रुव, विजय लता सोनी, उतरा सक्सेना, दीपक कुमार, विजय दुबे आदि उपस्थित रहे।
Editor In Chief