आज राज्य से देवांगन समाज के प्रदेश युवा महासचिव मनोहर देवांगन जी, एवं प्रदेश युवा देवांगन अध्यक्ष चंदूलाल देवांगन जी और संतराम देवांगन जी का अल्प प्रवास से मुंगेली आगमन हुआ,,,,
जिसमें मुख्य रूप से सामाजिक विकास के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुआ,,,,
साथ ही समाज को एकता के सूत्र में बंधे रहने संबंधी विषयों पर चर्चा किया गया,,,
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष – आनंद देवांगन जी, विनोद देवांगन जी, दुर्गेश देवांगन , जगदीश देवांगन जी, अमरनाथ देवांगन जी, विष्णु देवांगन जी, शत्रुहन(राजू )देवांगन, प्रमुख रूप से उपस्थित रहें
Editor In Chief