नई दिल्ली । नीट मामले में गड़बड़ी को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस केस को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच सुन रही है। मामले की अगली सुनवाई 18 जुलाई को तय की गई है। बेंच ने ये पाया है कि कुछ याचिकाकर्ताओं को अभी तक केंद्र और NTA के हलफनामे नहीं मिल पाए हैं। इसी वजह से सुनवाई को टाल दिया गया है। इसी बीच कोर्ट रूम में आर्डर लिखवाने के समय कुछ ऐसा हुआ कि सीजेआई भड़क गए।
बता दें कि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच NEET मामले में गड़बड़ी को लेकर 38 याचिकाओं पर पर सुनवाई कर रही है। कल एनटीए और केंद्र सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दिया है। कई पक्षों के वकीलों ने कहा कि हमें अभी तक हलफनामे की कॉपी तक नहीं मिली है। इसके बाद सीजेआई ने कहा कि मामले की सुनवाई शुक्रवार को की जाएगी। महज कुछ ही सेंकड के बाद में मुख्य न्यायधीश ने कहा कि मामले को सोमवार को सुना जाएगा।
वकील पर भड़के सीजेआई चंद्रचूड़
सीजेआई जिस समय सुनवाई की नई तारीख दे रहे थे और आर्डर लिखवा रहे थे तो सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वह सोमवार और मंगलवार को मौजूद नहीं रह पाएंगे। इसके बाद उन्होंने सीजेआई से आग्रह किया कि वह बुधवार का दिन फिक्स कर दें। उसी समय स्टूडेंट्स के ग्रुप की तरफ से पेश हुए एक वकील ने कहा कि वह बुधवार के लिए बिल्कुल सहमत हैं। इसी बात पर सीजेआई भड़क गए और वकील जे नेदमपारा से पूछा कि ‘एक सेंकड मिस्टर नेदमपारा जज आप नहीं है, जज मैं हूं’। आप चुप रहे। इसके बाद मुख्य न्यायधीश चंद्रचूड़ ने कहा कि बुधवार को छुट्टी है। इस मामले को अब 18 जुलाई को सुना जाएगा।
सीबीआई अब तक कई लोगों को कर चुकी अरेस्ट
पूरे देश में चार जून के बाद से ही एनटीए के खिलाफ स्टूडेंट्स विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र ने नीट मामले की जांच को सीबीआई को सौंप दिया। अब तक पेपर लीक केस की जांच 6 राज्यों तक पहुंच चुकी है। सीबीआई की टीम ने बिहार और झारखंड से कई लोगों को अरेस्ट किया है। सीबीआई ने गुजरात से भी कुछ आरोपियों को पकड़ा है। वह उनको रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
एक सेकंड मिस्टर… जज आप नहीं मैं हूं’, NEET पेपर लीक मामले की सुनवाई के दौरान क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़

Editor In Chief