राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय- सीमा में करें सुनिश्चित – कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय..!
बीजापुर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कलेक्टर ने कहा कि राजस्व विभाग छ.ग. शासन की महत्वपूर्ण अंग है। वहीं सरकार बनने के बाद नए प्रकरणों, किसानों की ऋण पुस्तिका सहित अन्य दस्तावेजों को दूरुस्त करने के निर्देश दिए।उन्होने कहा कि समय-सीमा से बाहर वाले सभी अविवादित नामांतरण और सीमांकन के प्रकरणों को राजस्व अधिकारी तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें। सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी व्यक्तिगत रूप से सीमांकन नामांतरण बंटवारा सहित सभी प्रकार के राजस्व प्रकरणों का निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर कैलाश वर्मा एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल सहित सभी अनुभाग के एसडीएम डिप्टी कलेक्टर तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Editor In Chief