भोपाल: मध्य प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं अगले सप्ताह से नियमित लगेंगी. इस संबंध में गृह विभाग ने सभी स्कूलों और कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश के मुताबिक 9वीं और 12वीं के छात्र माता-पिता की सहमति से शंका समाधान के लिए नियमित रूप से स्कूल जा सकेंगे.पहले की तरह जारी रहेंगी ऑनलाइन क्लासेजआदेश के मुताबिक 9वीं और 12वीं की ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. आपको बता दें कि शनिवार को शिक्षा विभाग ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुलाकर शैक्षाणिक सत्र 2020-21 के कार्यों की समीक्षा की थी. जिसमें यह फैसला लिया गया.स्कूलों को इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन
1- सप्ताह में कक्षाएं कितने दिन संचालित होंगी, इसका फैसला स्कूलों पर छोड़ा गया है.
2- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके, इसलिए कक्षाओं को दो सेक्शन में बांटा जाएगा.
3- जिला कलेक्टर की तरफ से समय-समय पर छात्रों और शैक्षणिक स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट कराया जाएगा.
4- कक्षाओं में हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है.
5- कंटेनमेंट जोन और कोरोना संक्रमित स्टाफ को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा.
6- बिना मास्क के आने वाले छात्रों के लिए मास्क की भी व्यस्था करने को कहा गया है.31 मार्च तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा इस बार 5 और 8वीं की परीक्षाएं भी नहीं आयोजित की जाएंगी. इन छात्रों को प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर पास किया जाएगा.
Editor In Chief