Daily Horoscope: इन राशियों के लोग खूब कमाएंगे पैसा और मिलेगा प्यार

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों की चाल के माध्यम राशिफल का आकलन किया जाता है. आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है, इसके बारे में आप राशिफल से जान सकते हैं. आज धन, ऐश्वर्य, वैभव के दाता शुक्र मिथुन राशि में गोचर कर जाएंगे. मिथुन के स्वामी बुध हैं. शुक्र के गोचर से कुछ राशि वालों का आज से भाग्योदय हो जाएगा.

आज मंगल मेष राशि में विराजमान रहेंगे. इसके साथ ही सूर्य, बुध और गुरु वृषभ राशि में मौजूद रहेंगे. कन्या राशि में केतु और कुंभ राशि में शनिदेव मौजूद रहेंगे. राहु मीन राशि में विराजमान रहने वाले हैं.इसके साथ ही चंद्रमा कर्क राशि में मौजूद रहेंगे. आइए जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है.

मेष राशि

प्रेम-प्रसंगों में सफलता मिलेगी. परिवार में तनाव होगा, जमीन जायदाद के कागजात एकत्रित करने में लगे रहेंगे. यात्रा को टालने का प्रयास करें. किसी का मजाक न बनाएं. नए आभूषण प्राप्त हो सकते हैं.

वृषभ राशि

सत्संग का लाभ मिलेगा. हीरे के व्यापारियों के लिए समय अभी कमजोर है. छात्र सम्मान प्राप्त कर सकेंगे. संतान का स्वास्थ खराब हो सकता है. घर के नौकरों से परेशान रहेंगे.

मिथुन राशि

जो भी निर्णय लें, सोच समझ कर लें. जल्दबाजी में नुकसान हो सकता है. जो लोग धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं, वह यात्रा का लाभ ले सकते हैं. सोचे कार्यों के समय पर न होने से आत्मविश्वास में कमी आ सकती है.

कर्क राशि

जो लोग कला लेखन से जुड़े वो ख्याति को प्राप्त करेंगे. कार्यस्थल अधिकारी वर्ग से वाक् युद्ध हो सकता है. संतान उन्नती से मन प्रसन्न होगा. वाहन क्रय करने के मन हो रहा है.

सिंह राशि

कार्यस्थल पर सकारात्मक परिणाम मिलेगा. जीवनसाथी का सहयोग कार्य को सहज पूर्ण करने में मदद करेगा. धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी. आर्थिक स्थति में बदलाव होगा जिससे रुके कार्यों में गती आएगी.

कन्या राशि

युवा वर्ग के लिए करियर में अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे. पारिवारिक विवाद के चलते तनाव रहेगा. कर्मचारियों से विवाद कार्यों में व्यवधान ला सकता है. नए वस्त्र आभूषण की प्राप्ति होगी.

तुला राशि

साझेदारी में लंबे समय से आ रहा तनाव आज ख़त्म हो सकता है. माह के अंत तक बजट गड़बड़ाने चिंता रहेगी. मित्रों का सहयोग कार्यों को पूर्ण करेगा. खर्च की अधिकता रहेगी.

वृश्चिक राशि

किसी बड़े कार्य की योजना बनेगी. अपने आगामी रणनीति किसी को न बताएं. अन्यथा कार्यों में व्यवधान निश्चित हैं. संतान सुख की प्राप्ति से मन प्रसन्न होगा. नए संबंधों का लाभ मिलेगा.

धनु राशि

परिवारिकजनों के साथ यात्रा के योग बन रहे हैं. अपनों से मेल जोल बढ़ेगा. अवकाश का पूरा-पूरा फायदा उठएंगे. निवेश लाभ देंगे, प्रतिष्ठा को धक्का लग सकता है.

मकर राशि

व्यापारिक परिस्थिति में सुधार होगा. पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति होगी. कारोबार में लाभकारी अनुबंध होंगे. जीवनसाथी से मतभेद संभव है.

कुंभ राशि

कार्यस्थल पर कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा. दांपत्य संबंध में सुधार के योग है. व्यवसायिक स्थिति में सुधार होगा. विदेश जाने के योग बनेंगे. पिता से मन मुटाव होगा पर समय रहते व्यवहार दुरस्त होंगे.

मीन राशि

कई दिनों से मिल रही निराशा आज समाप्त होगी. दिन की शुरुआत नई उर्जा के साथ होगी. आज सभी जरूरी कार्य संपन्न होंगे. आकस्मिक धन लाभ के योग हैं. संगती बदलें, सत्संग करें. वर्चस्व में वृद्धि होगी. वायु विकार से ग्रसित रहेंगे.

Share This Article