सेक्स स्कैंडल मामले में एसपी ने रखा इनाम, मदद करने वाले का करेगी सम्मान…

Rajjab Khan
1 Min Read

बलौदाबाजार। जिले के चर्चित सेक्स स्कैंडल मामले के फरार आरोपियों पर पुलिस ने इनाम की घोषणा कर दी है। एसपी ने आरोपियों को पकड़ने में मदद करने वाले को पुरुस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया था। वहीं फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों पता बताने व पकड़वाने पर इनाम देने की घोषणा की है। इसके साथ ही एसपी ने पता बताने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखने का आश्वासन भी दिया है। इस सेक्स स्कैंडल मामले में जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी का नाम भी शामिल होने की बात सामने आई थी।

वहीं तमाम सवालों के बीच एसपी सदानंद कुमार ने कहा कि पुलिस आरोपियों की लगातार ढुंढने का प्रयास कर रही है। वो जितना भागेंगे उतना ही नुकसान पर रहेंगे। सेक्स स्कैंडल में फरार आरोपियों में शिरीष पांडेय, आशीष शुक्ला, पुष्पमाला फेकर व हीराकली डहरिया शामिल हैं। इनके पकड़ में आने से इस मामले में और भी शामिल लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।

Share This Article