Aaj Ka Panchang : पंचांग से जानें बुद्ध पूर्णिमा पर किस शुभ मुहूर्त पर करें पूजा-पाठ?

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

Aaj Ka Panchang : आज 23 मई  2024 को वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि है.इस दिन को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. यह शाम 07:22 तक रहने वाली है.इसके बाद ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि लग जाएगी. हिंदू पंचांग के माध्यम से किसी भी दिन के सूर्योदय और सूर्यास्त के समय को जाना जा सकता है. इसके साथ ही पंचांग से शुभ और अशुभ काल का भी पता लगता है.

ज्योतिष की मानें तो शुभकाल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी अधिक होती है. वहीं, अशुभ काल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी कम होती है. आइए जानते हैं कि आज का शुभ और अशुभ काल का समय क्या है.

आज का पंचांग (Aaj ka Panchang)

दिन- गुरुवार

तिथि- पूर्णिमा (शाम 07:22 तक)

प्रतिपदा

पक्ष- शुक्ल

नक्षत्र- विशाखा (सुबह 09:15 तक)

अनुराधा

योग- परिघ (दोपहर 12:12 तक)

शिव

करण- विष्टि (सुबह 07:09 तक)

बव- शाम 07:22 तक

बालव

शक सम्वत – 1946 क्रोधी

विक्रम सम्वत – 2081 पिङ्गल

गुजराती सम्वत – 2080 राक्षस

चंद्रमास

वैशाख- पूर्णिमान्त

वैशाख- अमान्त

सूर्योदय व सूर्यास्त

सूर्योदय का समय- सुबह 05:26 पर

सूर्यास्त का समय- शाम 07:10 पर

चंद्रोदय व चंद्रास्त

चंद्रोदय- शाम 07:12 पर

चंद्रास्त- चंद्रास्त नहीं

चंद्र राशि- वृश्चिक

सूर्य राशि- वृषभ

सूर्य नक्षत्र- कृत्तिका

सूर्य नक्षत्र पद- कृत्तिका

आज का शुभ मुहूर्त ( Aaj ka Shubh Muhurat)

अभिजित मुहूर्त- दोपहर 11:51 से दोपहर 12:46 तक

ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:04 से सुबह 04:45 तक

गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:08 से शाम 07:29 तक

विजय मुहूर्त- दोपहर 02:35 से दोपहर 03:30 तक

निशिता मुहूर्त- रात्रि 11:57 से सुबह 12:38 मई 24 तक

अमृत काल- रात्रि 11:22 से सुबह 01:02 मई 24 तक

सर्वार्थ सिद्धि योग- सुबह 09:15 से सुबह 05:26 मई 24 तक

आज का अशुभ मुहूर्त ( Aaj ka Ashubh Muhurat)

राहुकाल – दोपहर 02:01 से दोपहर 03:44 तक

यमगण्ड काल- सुबह 05:26 से सुबह 07:09 तक

गुलिक काल- सुबह 08:52 से सुबह 10:35 तक

दुर्मुहूर्त- सुबह 10:01 से सुबह 10:56 तक

दोपहर 03:30 से शाम 04:25 तक

वर्ज्य- दोपहर 01:24 से दोपहर 03:04 तक

भद्रा- सुबह 05:26 से सुबह 07:09 तक

विंछुड़ो- पूरे दिन

शूल

दिशा शूल- दक्षिण

Share this Article