बिलासपुर । प्रदेश कांग्रेस
कमेटी विधि विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष
विवेक के तन्खा ने प्रावीण्य छात्रों को
प्रतिभा मिशन के तहत ,छत्तीसगढ़ प्रदेश में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी में 2020में, प्रावीण्य में स्थान पाए 63 छात्रों को लैपटॉप और टेबलेट बाटा किया। मिशन के तहत आज बिलासपुर अंचल के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का लेपटॉप और टेबलेट सहित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए, छत्तीशगढ़ शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू , अटल श्रीवास्तव, संदीप दुबे अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस विधि और प्रमोद नायक के हाथों प्रदत्त किया। उक्त
कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर विधि विभाग के बैनर से किया गया,जिसमे कांग्रेस के ऋषि पांडेय ने मंच संचालन किया। आज कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विधि कांग्रेस लक्की यादव,मनीश श्रीवास्तव, धीरेंद्र पांडेय
सहित बहुत से कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Editor In Chief