बिलासपुर पहुंचे गृहमंत्री शामिल हुए रुद्रातिरूद्र महायज्ञ में, हवन अर्पित कर प्रसाद ग्रहण किया

राजेन्द्र देवांगन
0 Min Read
बिलासपुर।लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व, पर्यटन एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू आज जिले के प्रवास के दौरान व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी परिसर रूद्र नगर में आयोजित रूद्रातिरूद्र महायज्ञ विराट संत सम्मेलन के यज्ञ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना की एवं प्रसाद भी ग्रहण किया।
Share this Article