रतनपुर दुकान संचालक का कहना है कि उसके पुत्र रामचंद्र धारा भतीजा शुभम कहरा रात में दुकान में सोए हुए थे उसी दौरान अज्ञात चोरों ने 1:30 बजे के लगभग दुकान का शटर तोड़ दिया गया उसी दौरान पुत्र और भतीजे की नींद खुल गई उन्होंने इसकी सूचना अपने पिताजी को दीया उसके पश्चात परिजन घर से दुकान की ओर जाने को निकले मोबाइल से बातचीत की आवाज सुनकर छत के ऊपर लाइन काटने चढ़े चोर भाग खड़े हुए परिजन जब दुकान पहुंचे तो भतीजे के साथ मिलकर काफी खोजबीन की अज्ञात चोर नहीं मिले इस
घटना में तीन या चार चोर शामिल थे इसी तरह रतनपुर के पुराना बस स्टैंड स्थित पान ठेले का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने पान मसाला व गले में रखे नगदी 4 से 5 हजार रुपए पार कर दिया इसी तरह रात करीब 2:00 बजे अज्ञात चोरों ने साहू
किराना दुकान संचालक के मोटरसाइकिल से तेल चोरी कर लिया गया इस दौरान वे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए एक ही रात में दो जगह चोरी एक जगह चोरी का प्रयास रतनपुर पुलिस की नींद उड़ा दी
Editor In Chief