Aaj Ka Panchang : 20 अप्रैल 2024 का पंचांग, आज का शुभ मुहूर्त, राहुकाल, योग, जानें

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

Today Panchang, : पंचांग के अनुसार 20 अप्रैल 2024 आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है, इस दिन कामदा एकादशी का व्रत पारण किया जाएगा. आज शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में जल अर्पित कर मन ही मन शनि देव का ध्यान करते हुए सात परिक्रमा लगाएं. इस दौरान पीपल के पेड़ में कच्चा सूट लपेटना शुभ माना गया है. मान्यता है इससे शनि के दुष्प्रभाव कम होते हैं. सुख-शांति स्थापित होती है.

शनि की पीड़ा से मुक्ति के लिए आज शनि देव को काला तिल चढ़ाएं और कुत्ते को तेल में चुपड़ी रोटी खिलाएं. मान्यता है नौकरी में आ रही परेशानियां खत्म होती है. कार्यस्थल पर तनाव कम रहता है. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (20 april Shubh muhurat), राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

20 अप्रैल 2024 का पंचांग (20 April 2024 Panchang)

तिथिद्वादशी (20 अप्रैल 2024, रात 08.04 – 21 अप्रैल 2024, रात 10.41)
पक्षशुक्ल
वारशनिवार
नक्षत्रउत्तराफाल्गुनी
योगध्रुव
राहुकालसुबह 09.05 – सुबह 10.43
सूर्योदयसुबह 05.50 – शाम 06.50
चंद्रोदयसुबह 03.47- प्रात: 04.23, 21 अप्रैल
दिशा शूलपूर्व
चंद्र राशिसिंह
सूर्य राशिमेष

20 अप्रैल 2024 शुभ मुहूर्त (20 april Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्तसुबह 04.22 – सुबह 05.06
अभिजित मुहूर्तसुबह 11.54 – दोपहर 12.46
गोधूलि मुहूर्तशाम 06.49 – शाम 07.11
अमृत काल मुहूर्तसुबह 06.50 – सुबह 08.39
विजय मुहूर्तदोपहर 02.30 – दोपहर 03.22
निशिता काल मुहूर्तरात 11.58 – प्रात: 12.42, 21 अप्रैल

20 अप्रैल 2024 अशुभ मुहूर्त 

  • यमगण्ड – दोपहर 01.58 – दोपहर 03.35
  • गुलिक काल – सुबह 05.50 – सुबह 07.28

आज का उपाय

बजरंग बली और शनि देव का गहरा नाता है. दोनों के बीच मित्रवत रिश्ता है यदि कोई व्यक्ति शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो उसपर शनि देव की विशेष कृपा बनती है.

Share This Article