बिलासपुर।आबकारी विभाग ने तखतपुर क्षेत्र के सोनबंधा में दबिश देकर तीन लोगों से 500 लीटर महुआ शराब जब्त की है। साथ ही 25 टन महुआ लहान नष्ट किया। टीम ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि तखतपुर क्षेत्र के सोनबंधा में बड़ी मात्रा में महुआ शराब बनाकर बेचने की जानकारी मिली थी। इस पर सहायक आयुक्त टीपी भूसाखरे ने टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।टीम ने गांव में दबिश देकर शैलेंद्र अनंत(19 वर्ष), परमेश्वर अनंत(38 वर्ष) और रेखा बाई(35 वर्ष) के घर दबिश देकर 500 लीटर महुआ शराब जब्त की। वहीं, 25 टन महुआ लहान को नष्ट किया गया। आबकारी विभाग ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी लव कुमार चौबे, रवींद्र पांडेय, अजय ध्रुव, नीलिमा दीर्घस्कर, आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पांडेय, आनंद वर्मा, धीरज कन्नौजिया, रमेश दुबे, कोमल सिदार, जया मेहर प्रधान आरक्षक नेतराम बंजारे रामेश्वर पांडेय, सुरेश कौशिल, राजकुमार कुर्रे, कमलेश दुबे, मणीशंकर मिश्रा शामिल रहे।
Editor In Chief