सरकारी गल्र्स कॉलेज के पास झाडिय़ों में लगी आग ने काफी हिस्से को चपेट में ले लिया। घटनाक्रम से आसपास के लोग सखते में आ गए

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कोरबा। यहां के सरकारी गल्र्स कॉलेज के पास झाडिय़ों में लगी आग ने काफी हिस्से को चपेट में ले लिया। घटनाक्रम से आसपास के लोग सखते में आ गए

। सूचना के बाद आपदा प्रबंधन विभाग की दमकल ने यहां पहुंचकर आग पर नियंत्रण किया।
मिनीमाता गल्र्स कॉलेज के पिछले हिस्से में खरपतवार मौजूद है। इसी स्थान पर आज दोपहर एकाएक आग लग गई। झाडिय़ां सूखी हुई थी इसलिए आग को फैलने में देर नहीं लगी। कुछ ही देर में इसने बहुत बड़े हिस्से को अपने दायरे में ले लिया। धुआं और लपट निकलते देख आसपास के लोग चिंतित हुए। इस बारे में प्रशासन को सूचना दी गई। जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मी दमकल के साथ यहां पहुंचे और आग को नियंत्रण में लिया। इस दौरान इस बात की भी चर्चा रही कि आग अपने आप नहीं लगी बल्कि किसी ने जान बूझकर इस तरह का कारनामा यहां पर किया है। मामले को लेकर अतिक्रमण किये जाने की कवायद की भी खबरें मिल रही है। कयास लगाया जा रहा है कि झाडिय़ों की छंटाई और सफाई के काम में काफी खर्च करना होगा और श्रम भी लगेगा। इसके लिए दूसरा विकल्प काफी सुविधाजनक हो सकता है। जानकारों का कहना है कि कोरबा के कुआंभ_ा से लेकर मुक्तिधाम और अन्य क्षेत्रों में खाली पड़ी सरकारी जमीन को कब्जाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। नगर निगम और प्रशासन ऐसे मामलों में नोटिस देकर शांत बैठ जा रहा है। इसलिए लोगों को लगता है कि बहुत ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं और जहां कहीं मौका प्राप्त हो उसके अंतर्गत काम कर लिया जाए। इस घटना के संबंध में पहलुओं को समझने की कोशिश की जा रही है।

Share this Article