नई दिल्ली। युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो युवती ने खुद बनवाया है या किसी ने बनाई इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पालिका बाजार हमेशा से ही चर्चा में रही है। एक बार फिर यह सुर्खियों में है। यहां एक लड़की ने कपड़ों की खरीदारी के दौरान दुकान के अंदर बने चेंजिंग रूम की जगह बाहर दुकानदार के सामने ही कपड़े चेंज कर लिए। लड़की की ये हरकत सोशल मीडिया पर इस कदर फैली कि पालिका बाजार फिर चर्चा में आ गया।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला खुलेआम शॉप पर शॉर्ट्स ट्राई कर रही है। इसके लिए वह शॉप के चेंजिंग रूम का भी प्रयोग नहीं कर रही है। यह वीडियो किसी ने बनाया है या युवती ने खुद ही बनाया है इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में यदि कोई पुरुष उन्हें घूरता है या महिलाएं अपने बच्चों को ऐसी युवतियों से दूर रखती है तो वह उनपर अपमानित करने या स्टॉक करने का आरोप लगाती हैं।
सोश मीडिया पर पोस्ट के लिए क्या किसी शॉपकीपर को दुकान पर किसी महिला को ऐसे रील बनाने देने क की इजाजत है। क्या एक कारोबारी की कोई सोशल रिस्पॉन्सिबिलटी भी है या फिर उसे कस्टमर और अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए शॉप पर कस्टमर को कुछ भी करने की परमीशन देनी चाहिए। ऐसे कई सारे सवाल भी उठ रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि वीडियो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड नजर आ रहा है। शॉपकीपर भी इस स्क्रिप्टिंग का पार्ट है। जबकि और कई यूजर्स ने युवती की हरकत को शर्मनाक बतया है।
Editor In Chief