बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े शासकीय हॉस्पिटल CIMS मेंCT SCAN मशीन और,MRI मशीन के लोकार्पण की तैयारी किया गया है विधायक शैलेश पांडे ने निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया
बिलासपुर की जनता को आने वाले समय में नि शुल्क CT SCAN और MRIकी जांच की सुविधा मिलने वाली है शासन की ओर से CIMS मे यह सुविधा मुहैया कराने जा रही है इसके लिए रेडियोलॉजी विभाग में इसके लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेने बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे पहुंचे उनके साथ
पंकज सिंह विनय शुक्ला cims के डीन डॉ तृप्ति नगरिया sm डॉ पुनीत भारद्वाज डॉ आरती पांडे डॉ बीपी सिंह डॉ अर्चना सिंह डॉ ध्रुव और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे
Editor In Chief