संत साई लालदास जी (पिठाधीश सिंधु अमरधाम आश्रम चकरभाटा) द्वारा हुआ सत्संग
सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल का चालिहा महोत्सव 16 दिसंबर 2020 से 24 जनवरी 2021 तक चकरभाटा के संत साई लालदास जी के सानिध्य में प्रारंभ होगा,महोत्सव में लगातार 40 दिनों तक प्रतिदिन समाज के घरों तथा समाज के धार्मिक स्थलों पर भजन कीर्तन सत्संग किया जाता है, कोरोना काल के चलते इस वर्ष शासन की गाइड लाइन के अनुसार चालिहा महोत्सव मनाया जाएगा
चालिहा महोत्सव के पूर्व चकरभाटा के संत साई लालदास जी_ द्वारा सत्संग का आयोजन स्थानीय श्रीगोदड़ीवाला धाम में किया गया, संत साई लालदास जी ने अपने वचनों में भगवान झूलेलाल की महिमा की जानकारी देते हुए चालिहा महोत्सव का महत्व बताया।
साई ने अपने सत्संग में कहा आजकल परनिंदा का चलन बढ़ गया है, इंसान नहीं जानता कि दूसरों की निंदा से स्वयं का नुकसान है, आप किसी की निंदा करते हैं तो उसका दोष स्वयं पर आता है और स्वयं पाप के दलदल में फंसता जाता है।
अंत में साई लालदास जी द्वारा करोना से मुक्ति के लिए पल्लव पाकर अरदास की गयीं
Editor In Chief