राजधानी रायपुर में यातायात नियमों का पालन नहीं करना अब लोगों को भारी पड़ सकता है

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर- राजधानी रायपुर में यातायात नियमों का पालन नहीं करना अब लोगों को भारी पड़ सकता है

. यातायात पुलिस एक बार फिर अभियान की शुरुआत कर रही है. पहले समझाइश देगी, फिर कार्रवाई की जाएगी.
रायपुर में 5 दिसंबर तक विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस यह अभियान चलाएगी. बिना सीट बेल्ट कार चलाने वाले, बाइकर पर तीन सवारी, रॉन्ग साइड, ओवरस्पीड, नाबालिगों के वाहन चलाने, हेलमेड न लगाने और अन्य प्रकार से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को पुलिस समझाइश देगी. इसके बाद 6 दिसंबर से पुलिस चालानी कार्रवाई करेगी.
ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि एसएसपी अजय यादव के निर्देश के बाद अभियान फिर से शुरू किया गया है. बिना सीट बेल्ट कार चलाने, रॉन्ग साइड ओवरस्पीड चलाने वालों को समझाया जाएगा. इसके बाद 6 दिसंबर से नियमों को तोड़ने वाले के खिलाफ चलानी कार्रवाई की जाएगी.

Share this Article

You cannot copy content of this page