दिव्यांग उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दिव्यांग लीडर दुर्गेश कश्यप के द्वारा कहा गया कि हम सभी को एकजुटता होकर कार्य करे, ताकि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाये। सकें

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कोसमतरा, लोरमी, जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ में दिव्यांग उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दिव्यांग लीडर दुर्गेश कश्यप के द्वारा कहा गया कि हम सभी को एकजुटता होकर कार्य करे, ताकि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाये।दिनेश कुमार ने कहा कि मन से हार नही मानना है वर्तमान मे हमारे अनेक दिव्यांग ऐसे काम किये है जो आईएएस, कई अवार्ड प्राप्त कर चुके है उनके उदाहरण देकर समझाया गया। धर्मेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि हर दिव्यांग के अंदर मे दिव्य शक्ति है उसे उभारने की जरूरत है। उमाशंकर कश्यप केन्द्र समन्वयक चाईल्ड लाईन के द्वारा बताया किदिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के तहत दिव्यागों को 07 प्रकार से बढ़कर 21 हो गया है 21 प्रकार दिव्यांग के बारे बताया गया साथ ही दिव्यांग बच्चों एवं युवाओ के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित समाज कल्याण विभाग के द्वारा 16 प्रकार की योजनाओं संचालित है जिसका लाभ दिव्यांग के द्वारा उठाया जा सकता है। चाईल्ड टीम मेम्बर के द्वारा कहा कि चाईल्ड लाईन एक राष्ट्रीय आपातकालीन 24 घंटे आउट रीच एवं फोन सेवा है जिन्हें देखकर एवं संरक्षण की जरूरत है। ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि ज्वाला प्रसाद मंगेशकर द्वारा जानकारी दिया गया गरीब या अमीर कोई भी व्यक्ति दिव्यांग हो सकता है हमे उनका सम्मान करना चाहिए, सामाजिक रुप जोड़कर कार्य करेंगे तभी आगे बड़ सकते है। कार्यक्रम में दिव्यांग जनो को पुष्प माला एवं श्रीफल सेसम्मानित किया गया। संस्था के सदस्यों दिव्यांगो को दिव्यांगता मार्गदर्शिका कानून पुस्तक भेट किया । कार्यक्रम के दौरान चाईल्ड लाईन काउंसलर भाग्या कुर्रे, टीम मेम्बर लक्ष्मी नारायण सोनवानी, निशा यादव, हितेश कुमार, खलेश्वर साहू, वालेंटियर दिपिका बारला, ग्राम पंचायत सचिव टेकलाल साहू, पंच जिया साहू, मनहरण कश्यप, रामप्रसाद चंद्राकर, दिव्यांग – शिवप्रसाद, गोविंद चंद्राकर, माया राम साहू, संतोषी साहू, कृष्णा साहू, दिव्यांग एवं ग्रामीण जन की उपस्थिति रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page