तखतपुर :बाबा पान मसाला सेंटर में सेंधमारी, पान मसाला सहित सीसी टीवी डीवीआर मशीन भी ले गए चोर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर /तखतपुर – हाई स्कूल निकट मौजूद बाबा पान मसाला दुकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने पान मसाला दुकान से सिगरेट, सीसीटीवी कैमरे की मशीन सहित लगभग एक लाख से के माल पर हाथ साफ कर दिया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाबा पान स्टोर के संचालक नोतन टेकवानी ने बताया कि कल रात को वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे सीसीटीवी कैमरे चालू थे, आज सुबह लगभग 8:30 बजे जब वह दुकान खोलने गए तो देखा कि पीछे से दीवार को अज्ञात चोर तोड़कर अंदर घुसे हैं और दुकान में रखे कीमती सामान सिगरेट राजश्री विमल गुटका सहित अन्य सामान को चोरी कर ले गए हैं चोर इतने शातिर हैं कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की मशीन को भी अपने साथ लेकर चले गए हैं, गौरतलब है कि लगभग 3 माह पूर्व ऐसे ही हाई स्कूल रोड में एक और चोरी हुई थी, जहाँ छड़ दुकान में भी चोर सीसीटीवी कैमरे की मशीन को ले गए थे, प्रार्थी ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

Share this Article