परमेश्वरी महोत्सव कार्यक्रम कराने संबंध में महत्वपूर्ण बैठक देवांगन भवन पचकौड़ पारा में रखा गया था बैठक में परमेश्वरी महोत्सव का कार्यक्रम 6 जनवरी से 10 जनवरी 2021 तक 5 दिवसीय कार्यक्रम रखने का निर्णय लिया गया है

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

परमेश्वरी महोत्सव कार्यक्रम कराने संबंध में महत्वपूर्ण बैठक देवांगन भवन पचकौड़ पारा में रखा गया था
बैठक में परमेश्वरी महोत्सव का कार्यक्रम 6 जनवरी से 10 जनवरी 2021 तक 5 दिवसीय कार्यक्रम रखने का निर्णय लिया गया है

साथ ही 100 घर चंदा वसूली का कार्य 20 दिसम्बर 2020 से प्रारंभ होगा
बैठक में निर्णय लिया गया है कि माता रानी की मूर्ति 5 से 7 फिट की होगी और माता रानी की प्रसाद वितरण (भंडारा) भी होगा..
10 जनवरी 2021 दिन रविवार को भव्य बाइक रैली व माता रानी की शोभायात्रा भी धूमधाम से निकाली जाएंगी.
नोट नवम्बर 2020 के माहौल को देखते हुए यहां निर्णय लिया गया है आगे किसी भी प्रकार के कोविड-19 की दिशा-निर्देश व लॉक डाउन होने की स्थिति में समय व तिथि चेंज हो सकता है .
देवांगन समाज बड़ी संख्या में उपस्थित थे

Share this Article