पत्नी से मनमुटाव बना मौत का कारण ,पत्नी के मायके जाने से दुखी युवक ने की खुदकुशी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर।रतनपुर के बारीडीह में रहने वाले युवक ने अपने ही घर की बाड़ी में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर क्षेत्र के बारीडीह आवास पारा में रहने वाला 32 वर्षीय रूप कुमार गोड़ बिजली खंभे लगाने का काम करता था। उसकी शादी हो चुकी थी और उसके 3 बच्चे भी हैं,पत्नी मनमुटाव के चलते मायके चली गई है और मामला थाने तक जा पहुंचा है बताया जा रहा है कि कि पत्नी चाहती थी कि पति आकर उसे मायके से ले जाए लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बनी। वैसे रूप कुमार शराब पीने का आदी था लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसने शराब पीना छोड़ दिया था और पूरे वक्त गुमसुम रहता था। किसी के साथ वह बातचीत भी नहीं कर रहा था। मंगलवार रात को भोजन करने के बाद सब सो गए। रात में रूप कुमार गोड़ उठा और अपने ही मकान के पीछे बने बाड़ी में मौजूद बेर के पेड़ में गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह उसका भाई विनोद कुमार शौच के लिए जा रहा था, तब उसकी निगाह फांसी के फंदे पर लटकते रूप कुमार पर पड़ी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। रूप कुमार ने अपने पीछे कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर खुदकुशी की वजह तलाश रही है। माना जा रहा है कि पत्नी के साथ अनबन की वजह से ही निराश होकर रूप कुमार गोड़ ने फांसी लगाकर जान दी है।

Share this Article