कांकेर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की हिंसा जारी है. नक्सलियों ने एक IED ब्लास्ट किया, जिसमें दो नागरिक घायल हो गए हैं. बीजापुर जिले में नक्सलियों के इस विस्फोट में एक बलराम ग्राम प्रधान और मोहम्मद इकबाल अंसारी घायल हो गए हैं. दोनों को CRPF Hospital लाया, जहां प्राथमिक इलाज किया गया है. दोनों खतरे से बाहर हैं. वहीं सुरक्षा बलों ने कांकेर में एक आईईडी विस्फोट को बरामद करके उनकी साजिश नाकाम कर कर दी है. बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बासागुड़ा और तर्रेम गांव के मध्य राजपेंटा गांव के करीब नक्सलियों ने सुबह टाटा सूमो वाहन को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया. इस घटना में वाहन मालिक मोहम्मद इकबाल अंसारी और मोटर मैकेनिक बलराम प्रधान घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक, अंसारी का ट्रक तर्रेम गांव के करीब खराब हो गया था. उसे सुधरवाने के लिए वह मोटर मैकेनिक प्रधान को लेकर तर्रेम की ओर जा रहे थे. वाहन जब राजपेंटा गांव के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर वाहन को उड़ा दिया. इस घटना में अंसारी और प्रधान घायल हो गए. विस्फोट से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है.घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को मौके पर रवाना किया गया तथा घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाने के लिए बारूदी सुरंग लगाई थी लेकिन उन्होंने नागरिकों के वाहन को उड़ा दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.कांकेर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों ताडोकी थाना क्षेत्र के पत्कालबेड़ा में IED विस्फोटक बरामद करके के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है. नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक लगाया था. जवान सर्चिंग पर निकले थे, तभी IED बरामद हुआ. हाल ही में इसी इलाके में मुठभेड़ में SSB के जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था.
Editor In Chief