महासमुंद में 8 करोड़ से अधिक का गांजा जब्त,
तस्करों के कारनामें जानकर रह जायेंगे हैरान..!
छत्तीसगढ़ के महासमुंद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। पुलिस ने नियमित जाँच के दौरान एक ट्रक से एक या दो नहीं बल्कि 8 करोड़ 62 लाख रुपये कीमत का गांजा जब्त किया हैं। मामले में दो तसकरों को भी हिरासत में लिया गया हैं। उनके पास से दो मोबाइल 20 हजार एवं 1500 रुपये नकदी जब्त किया गया। जब्त गांजे की कुल मात्रा 17 क्विंटल 25 किलोग्राम आंकी गई हैं।
इस बारें में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे ने बताया कि रविवार को टीम को मुखबिर से सूचना मिली। जिस पर सिंघोडा थाना व साइबर सेल की टीम अलर्ट थी और ओडिशा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान ओडिशा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक गेरूआ कलर का माजदा ट्रक क्रमांक एमएच 21 एचबी 5855 को रोका गया। ट्रक में दो व्यक्ति सवार थे, जिससे पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब दे रहे थे। पुलिस को संदेह होने पर ट्रक की तलाशी ली। पीछे तलाशी के दौरान टीम को खाली कैरेट मिला,
जिसे हटाकर देखा तो होश उड़ गए। कैरेट के नीचे 50 बोरियां मिली, जिसके अंदर खाकी रंग के टेप से लिपटे 862 पैकेट गांजा मिला। इसे जिले में अबतक की बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है।
Editor In Chief