मामूली विवाद में गुस्साएं नौकर ने मालिक के साथ किया ये काम, इलाके में फैली सनसनी, ये है पूरा मामला..!
धमतरी जिले के ग्राम फुडहर में मामूली बात पर नौकर ने चाकू मारकर मालिक की हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर केरेगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।बताया जा रहा है कि आरोपी नौकर तेजेश्वर महार ग्राम फुडहर में रामसम्मुख नेताम के घर में काम करता है जो खेत की रखवाली करने के लिए गया था। वहीं मालिक रामसम्मुख भी खेत की ओर गया था।
इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया जिससे तैश में आकर आरोपी नौकर ने मालिक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। जिससे मालिक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। फिलहाल केरेगांव पुलिस आरोपी नौकर को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।