फसल रखवाली कर रहा युवक ने अपने साढू भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार…

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

धमतरी। CG Crime जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम फुडहरधाप में बीती रात खेत में फसल का रखवाली कर रहा युवक ने शराब के नशे में अपने साढ़ू भाई हसिया से हमला कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से पफरार हो गया था, जिसे पुलिस ने चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है।

CG Crime : बता दें कि मृतक रामसम्मुख नेताम 39 वर्ष ग्राम फुडहरधाप का रहने वाला था। वह अपने साढ़ू भाई आरोपी तेजेश्वर महार 21 वर्ष को खेती कार्य साथ में करेगें कहकर बुलाया था। तब दोनो मिलकर ग्राम फुडहरधाप में करीबन 1.50 एकड में धान का फसल लगायें है जिसकी देखभाल एवं रखवाली के लिए आरोपी तेजेश्वर को रखे थे। जो गांव फुडहरधाप में रहकर खेत में बने झोपडी में जाकर खेत का रखवाली करता था तथा मृतक रामसम्मुख नेताम के 04 एकड बाजू खेत को ग्राम चारामा निवासी संजय ठाकुर रेगा में लेकर तरबूज का फसल लगाया है जो अपने रखवाली करने के लिए देवेन्द्र कुमार

CG Crime : मंडावी निवासी खम्मेश्री अरौद डुबान तथा सुभाष सेठिया निवासी तिरयारपानी को अपने तरबूत फसल की देखरेख करने के लिए खेत में बनी झोपड़ी में रखा था। जो दोनो झोपडी में खाना बनाकर रहते थे। बताया जाता है कि कल शाम 6 बजे आरोपी तेजेश्वर तुर्रे शराब पीकर आया और झोपड़ी में बैठा था। उसके बाद रात्रि करीबन 8 बजे मृतक रामसम्मुख नेताम खेत में बने झोपडी में तेजेश्वर को खाना खाने के लिए बुलाने झोपडी में गया था। जहां आरोपी तेजेश्वर ने शराब के नशे में रामसम्मुख नेताम के सीने पर लोहे के चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई; मामले में पुलिस ने आरोपी तेजेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है।

Share This Article