Amitabh Jain new cs of chhattisgarh : आरपी मंडल हुए सेवानिवृत्त

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर । Amitabh Jain new cs of chhattisgarh : 1989 बैच के आईएएस अफसर अमिताभ जैन को प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। छत्तीसगढ़ शासन महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह द्वारा जारी आदेश क्रमांक ई 1-02/2020/एक-2 के तहत आरपी मंडल की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर 30 नवंबर को वे सेवानिवृत्त हुए हैं।

जारी आदेश के अनुसार 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमिताभ जैन (Amitabh Jain new cs of chhattisgarh) को अपर मुख्य सचिव पद से पदोन्नत कर मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन बनाया गया है।

जैन एक दिसंबर को महानदी भवन पहुंचकर मंडल से मुख्य सचिव का पदभार एवं कार्यभार ग्रहण करेंगे। उल्लेखनीय है कि जैन के पास वर्तमान समय में वित्त विभाग, जल संसाधन विभाग आदि का प्रभार है। जो यथावत मुख्य सचिव बनने पर आगामी आदेश पर्यन्त उनके पास रहेगा।

Share this Article