– मंत्रालय महिला एंव बाल विकास विभाग भारत सरकार , चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति द्वारा क्रियान्वित चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना के द्वारा बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए ओपन हॉउस* कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
जिसमें उमाशंकर कश्यप केंद्र समन्वयक चाईल्ड लाईन ने बताया कि चाईल्ड लाईन 01 अगस्त 2020 से चाईल्ड लाईन की शुरुआत मुंगेली में हुआ है। चाईल्ड लाईन 24 घंटे राष्ट्रीय आपातकालीन फोन एवं आउटरीच सेवा है उन बच्चों के लिए जिन्हें देखरेख एवं संरक्षण की जरूरत है। किसी बच्चों को आश्रय की जरूरत हो, कोई बच्चा को पिट रहा हो, कोई बच्चा बीमार और अकेला हो, अनाथ, गुमशुदा,
लापता, शोषित, बाल श्रम, बाल विवाह हो रहा है तो चाईल्ड लाईन 1098 में काल करके उन बच्चे का मदद कर सकते है। उन्होंने बताया कि बच्चों के चार अधिकार होते है जिसमें – जीवन जीने के अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, विकास का अधिकार एवं सहभागिता के अधिकार है। बच्चों को गुड टच एवं बैड टच को बताया गया। कार्यक्रम में टीम के द्वारा कोरोना संक्रमण एंव बचाव की जानकारी दी गई। शासन प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए हैंडवॉश, सैनिटाइजर, मास्क एंव सामाजिक और शारिरिक दूरी बरकरार रखा गया। ओपन हॉउस के दौरान बच्चों को कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, गीत,
सास्कृतिक कार्यक्रम खेल कराया गया। प्रतिभागि बच्चों को सरपंच के द्वारा टिफिन, ग्लास, पेन इत्यादि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उमाशंकर कश्यप केंद्र समन्वयक चाईल्ड लाईन, भाग्या कुर्रे काउंसलर, टीम मेम्बर, पूर्णानंद साहू, निशा यादव, लक्ष्मी नारायण सोनवानी, हितेश कुमार कश्यप, नंदकिशोर रौठार, सरपंच प्रतिनिधि संतु ठाकुर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशिराजपूत, शशि ठाकुर, सुनिता पात्रे, पुष्षा कुर्रे, मितानिन आशा ठाकुर, सक्रिय महिला रीता ठाकुर, पुष्षा ठाकुर सोना ठाकुर, बच्चों, महिलाओं एवं ग्रामीण की उपस्थिति रही।
Editor In Chief