केबिनेट की बैठक ,छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस पर छत्तीसगढ़ी में हो रही कार्यवाही ,वेक्सीन समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट की बैठक शुरू हुई। मंत्रियों और आला अधिकारियों की मौजूदगी में शुरू हुई, बैठक में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी भाषा में चर्चा का प्रस्ताव रखा। इसे सभी मंत्रियों ने स्वीकार किया और छत्तीसगढ़ी भाषा में पूरी चर्चा हुई। ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी कैबिनेट की पूरी चर्चा छत्तीसगढ़ी भाषा में की गई हो। इससे पहले विधानसभा में भी एक दिन छत्तीसगढ़ी में पूरी कार्यवाही चली थी।

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर मंत्रिपरिषद की बैठक के समस्त प्रस्तावों पर चर्चा छत्तीसगढ़ी राजभाषा में हुई। मुख्यसचिव ने मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रस्तुत होने वाले प्रस्तावों की जानकारी छत्तीसगढ़ी भाषा में दी। मंत्री परिषद की बैठक में कोरोना की परिस्थितियों की समीक्षा की गई। केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन को लेकर राज्यों को भेजी गाइडलाइन के पालन का निर्देश दिया गया। प्रदेश में पहले चरण में कोरोना वारियर्स को वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए कोल्ड चैन स्थापित करने की जानकारी दी गई।

Share this Article