Champa News:कोल साइडिंग के विरोध में बंद रहा नगर…!
अकलतरा । नगर के वार्डनंबर दो में बनाये जा रहे कोल साइडिंग के विरोध में अकलतरा बचाओ संघर्ष समिति के आहवान पर बुधवार को नगर बंद रहा । व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखकर समर्थन दिया। सुबह से ही समिति के सदस्य नगर बंद कराने के लिए निकल पड़े थे।
इसके बाद दोपहर में नगर के हृदय स्थल शास्त्री चौक में सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान आगामी कार्य योजना निर्धारित करने के लिए सात जनवरी को विश्राम गृह में बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
सभा को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों ने कोल साइडिंग के बनने से होने वाले दुष्प्रभाव को बताते हुए अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। प्रशासन द्वारा यथाशीघ्र उचित कार्रवाई नहीं किये जाने पर सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष करने का संकल्प लिया। सभा को विधायक राघवेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, मंजू सिंह, सुधीर सिसोदिया, अरुण राणा खुलन सोनवानी, राजन केडिया, रोहित सारथी, सुरेश मिरचन्य, महेश बनाफर, सुशील जैन, पुरुषोत्तम नामदेव, संतोष अग्रवाल, राज सिंह, महेश्वर टंडन, अमित केडिया रतन कैवर्त्य, गौरी रानी गुईन आदि ने संबोधित कर हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया ।
सभी ने नगर हित में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने का संकल्प लिया। नगर बंद को सब्जी व्यवसायी संघ व जनरल व्यापारी संघ पेशनर कल्याण संघ, वरिष्ठ नागरिक मंच ने समर्थन दिया। सभा का संचालन एवं आभार प्रदर्शन मोहम्मद इमरान ने किया। बंद को सफल बनाने में पार्षद आशीष प्रसाद, गोवर्धन साहू, रोहित सारथी, विवके बैस, राजेश जायसवाल, जीपी दिक्षीत, कालीका तिवारी, अभिजीत सोनवानी, राजन केडिया, हनुमान वैष्णव, मोइद घनश्याम रजवाडे राजेश्वर मरकाम, संतोष बैस, बाबा, पतराम साहू, इरशाद बाबा, धनराज सिंह, दीपू महाराज, मुकेश श्रीवास, गोरे लाल, कन्हैया साहू, परदेशी यादव, पीयुष सिंह, वेदांत सिंह, स्वराज सिंह, पार्थ सिंह, आयुष प्रसाद, अमित यादव, पृथ्वी चौहान, आयुष गोयल, लव वर्मा, गोमती जायसवाल, गोमो यादव, अर्पित देवांगन, संकल्प पाण्डे, संस्कार गुप्ता, रजत अग्रवाल, यश शर्मा, देवेन्द्र तिवारी, स्वराज सिंह मनोज अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।

Editor In Chief