मुंगेली 02 अप्रैल 2025// नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने महाराणा प्रताप वार्ड में नवनीत बुनकर समिति मुंगेली द्वारा चल रही गतिविधियों को बारीकी से देखा। इस दौरान शुक्ला ने कहा कि देवांगन समाज बुनकर उद्योग के साथ शिक्षा-खेल, सामाजिक गतिविधि में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होने कहा कि समाज की एक जुटता के साथ कार्य करने से ही सामाजिक गतिविधि को बढ़ावा मिलता। अध्यक्ष शुक्ला ने बुनकरों से चर्चा करते हुए कहा कि पारंपरिक कौशल और मेहनत को आधुनिक तकनीक और योजनाओं के साथ जोड़ने पर चर्चा किया, ताकि उनकी आजीविका को और मजबूती मिल सके। बुनकरों ने अपनी समस्याओं को साझा किया, जिसमें कच्चे माल की बढ़ती कीमतें, बाजार की अनिश्चितता और सरकारी सहायता की जरूरत जैसे मुद्दे प्रमुख थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान निकालने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर महाराणा प्रताप वार्ड के पार्षद कुलदीप पाटले सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
