DIG कमलोचन को राष्ट्रपति पदक: CG के 24 पुलिसकर्मियों को वीरता और 10 अफसरों को मेरिटोरियस सर्विस मेडल…देखें पूरी सूची…!
भारत सरकार ने पुलिस मेडल की घोषणा की है। स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले इसकी घोषणा की जाती रही है। देश के 954 पुलिस कर्मियों को यह मेडल दिए गए हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के भी अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हैं।
राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा मेडल के लिए दंतेवाड़ा के डीआईजी कमलोचन कश्यप को चुना गया है। इनके अलावा छत्तीसगढ़ के 24 पुलिसकर्मी और अधिकारियों को वीरता मेडल और 10 पुलिस कर्मचारी अधिकारियों को सराहनीय सेवा मेडल से नवाजा गया है।
इन्हें इन्हें मिला सराहनीय सेवा का मेडल
डीआईजी नेहा चंपावत, कमांडेंट सर्जन राम भगत, एएसपी भावना पांडे, सब इंस्पेक्टर गणपत प्रसाद पांडे, कंपनी कमांडर तेलेश्पर मिंज, असिस्टेंट कमांडेंट राजेश कुमार शर्मा, प्लाटून कमांडर ठकबहादुर सोनी, हेड कांस्टेबल वेद कुमार मंडावी, कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, कमांडेंट प्रकाश टोप्पो ।
इन्हें मिला वीरता पुरस्कार
इंस्पेक्टर लक्ष्मण केवट, आईपीएस मोहित गर्ग, एसआई पीलूराम मंडावी, एएसआई जोगीराम पोडियम, हेड कांस्टेबल हिड़मा पोडियम, प्रमोद कटियाम बलराम कश्यप, बीजू रामजी, बुधराम, लक्ष्मी नारायण मारपल्ली, मंगलू कुड़ियां, शेर बहादुर सिंह ठाकुर, छत्रपाल साहू, एएसआई सुरेश जब्बा, हेड कांस्टेबल सुशील, मंगलू कोसवासी, बर्दी धर्मिया, मुकेश कमलु, रमेश पेरे, अरुण मरकाम, मनोज मिश्रा, लचिंदर कुरूद, नीलांबर भोई, अजय बघेल ।
Editor In Chief