ब्रेकिंग न्यूज “भाजपा के प्रेस कान्फ्रेस पर आई तेंदु पत्ता संचालक समिति कि प्रतिकिया…!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

ब्रेकिंग न्यूज “भाजपा के प्रेस कान्फ्रेस पर आई तेंदु पत्ता संचालक समिति कि प्रतिकिया…!

सोशल मिडिया में चल रहे . 81095.457 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण कार्य किया । गया है । इस वर्ष में 54 हजार से अधिक संग्राहक तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य किये है। कुल 32 करोड़ 43 लाख 81 हजार 8 सौ अट्ठाईस रूपये का संग्रहण पारिश्रमिक भुगतान किया जा रहा है। शासन ने संग्राहकों के मांग अनुरूप नकद भुगतान की अनुमति दिया है। जन प्रतिनिधियों के समक्ष संग्राहकों को उनके निवास ग्रामों में जाकर नगद भुगतान किया जा रहा है। इससे संग्राहकों में हर्ष व्याप्त है ।

विगत वर्ष सीजन 2022 में जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित बीजापुर ने

80938.356 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया गया था। सीजन 2022 में संग्रहित मात्रा को देखते हुए सीजन 2023 में जिला यूनियन बीजापुर को 121600 मानक बोरा संग्रहण लक्ष्य दिया गया था | किन्तु असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से तेन्दूपत्ता की फसल खराब होने एवं संग्रहण विलम्ब से प्रारम्भ होने के कारण निर्धारित लक्ष्य अनुसार तेन्दूपत्ता संग्रहण नही हो पाया। सीजन 2022 में संग्रहित मात्रा एवं सीजन 2023 में संग्रहित मात्रा के परिवहन हेतु नियमानुसार परिवहन अनुज्ञा पत्र निर्धारित मात्रा का ही जारी किया गया है ।

शासन के निर्देशानुसार फड़मुशियों का कमीशन निर्धारित है। यदि फड़मुंशी द्वारा फड़ में किसी कारण वश निर्धारित लक्ष्य से कम संग्रहण किया जाता है । तब भी उसे कम से कम रू. 7200/- कमीशन दिया जाता है। फड़मुंशी यदि लक्ष्य से अधिक संग्रहण करवाता है तो उसे 45/- रूपये प्रति मानक बोरा की दर से कमीशन का भुगतान किया जाता है ।

Share This Article