सन राईस क्रिकेट सोसाइटी मुंगेली का जीत का सिलसिला हैं लगातार चालू

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

सन राईस क्रिकेट सोसाइटी मूँगेली का जीत का सिलसिला हैं लगातार चालू जलेश यादव व सभी लोगों की आर्थिक सहायता व सहयोग से चल रहा सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मूँगेली क्रिकेट टीम की जीत का सिलसिला लगातार चल ही रहा । आज सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मूँगेली व पामगढ़ ( जांजगीर चाँपा) के बीच मूँगेली के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित दोस्ताना मैच खेला गया। जिसमें पहले निर्धारित 35 ओवरों में टॉस जीतकर पामगढ़ अपने सभी विकेट खोकरसिर्फ़ 70 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मूँगेली के खिलाडियों ने 3 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया, जिसमें सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मूँगेली की ओर से आदित्य सिंह परिहार का जबरदस्त बल्लेबाजी व राजा बघेल व कोच जलेश यादव ने भी अपनी मध्यम तेजगेंदबाजी से 3 – 3 विकेट का महत्वपूर्ण योगदान था। टाइम बचने के कारण दूसरा मैच टी 20 खेला गया जिसमें टॉस हारकर सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मूँगेली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए । निर्धारित ओवरों में दुर्गेश सोनकर व अंकुर सिंह परिहार की जबरदस्त बल्लेबाजी से 150 रन बनाए जिसमें पामगढ़ की ओर से श्रेया लहरे का दोनों मैच में अच्छा गेंदबाजी देखने को मिली सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मूँगेली की ओर से ज्योति नट , दुर्गेश सोनकर , चित्रगुप्त अंनत , लव यादव , व कीपिंग में कमल तोंडर , फिल्डिंग में धनंजय गोश्वामी व श्रीसंत खरे का दूसरे रोमांचक मुकाबले में 4 रन से जितने में महत्वपूर्ण योगदान था। पामगढ़ ने दूसरे मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए , शिव , हिमांशु , आकाश ने बड़े स्कोर को बौना करते हुए लम्बे – लम्बे छक्के लगाए लेकिन उनके विकेट गिरती ही सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मूँगेली के गेंदबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए । इस रोमांचक मैच को 4 रनों से जीता। मूँगेली में क्रिकेट का क्रेज़ बड़ता जा रहा है। ड्यूज बॉल में भी लोग लगातार मेहनत कर रहे है उसका ही परिणाम है कि मूँगेली जैसे छोटी सी जिला से अच्छे अच्छे ख़िलाड़िया निकल रहे। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तरह बेटी खिलाओ को आगे बढ़ाते हुए निरन्तर उन्हें आगे बढ़ाने के उद्देश्य से निशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण दिया जाता हैं। इस अवसर पर खिलाड़ियों के अभिभावक बी खिलाड़ियों के उत्साह के लिए मौजूद थे। जिसमें श्री के पी उपाध्याय , श्री विनोद खरे , पामगढ़ से श्री संतोष लहरे मौजूद थे। इसके बाद खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया गया जिसमें पामगढ़ से श्रेया लहरे को उनके गेंदबाजी , शिव को 58 रनों की बल्लेबाजी व मूँगेली की ओर से दोनों मैचों में जबरदस्त खेल के लिए अंकुर सिंह, आदित्य सिंह को बल्लेबाजी व दुर्गेश सोनकर को आलराउंडर के लिए सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को लगातार मैच खिलाया जाता है ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा सीखने को मिले यहां पूरे बारह महीने अभ्यास होता हैं । लड़कियों से फ्री व लड़को से भी कम फीस लिया जाता हैं। एकादशी का उद्देश्य सिर्फ खिलाड़ियों को एक अच्छा मार्गदर्शन देना है। यह क्रिकेट संस्था सभी लोगों की आर्थिक सहायता व सहयोग से चलती हैं। उपरोक्त जानकारी सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मूँगेली के संचालक व कोच जलेश यादव ने दी।

Share this Article